धोनी नहीं, यह है भारत की हार का असली जिम्मेदार

क्यों भूल गए माही का योगदान

अक्सर बड़े मैचों में लड़खड़ा जाता है शीर्ष क्रम
इससे पहले भी भारतीय क्रिकेट टीम का शीर्ष क्रम लड़खड़ाता रहा है। अक्सर टीम बड़े टूर्नामेंट के सेमी फाइनल या फाइनल में पहुंचते ही शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जल्द ही आउट हो जाते हैं। विश्वकप टी20, विश्वकप 2015 के सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से और चैंपियंस ट्रॉफी में फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के सामने शीर्ष क्रम नहीं टिक पाया था। जबकि इस बार भी विश्वकप के सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड के सामने शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया। लेकिन इसमें सुधार नहीं किया गया। जबकि टीम को चार नंबर का खिलाड़ी तक नहीं मिल पा रहा है।
गावस्कर भी कर रहे आश्चर्य
इधर, महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी आश्चर्य कर रहे हैं कि धोनी को सातवें नंबर पर क्यों भेजा गया जबकि नए खिलाड़ी के साथ उनको भेजा सकता था। क्योंकि धोनी बहुत अनुभवी खिलाड़ी है और नए खिलाड़ी को वे प्रेरित कर सकते थे। जिससे भारत आसानी से जीत सकता था। यहां तक कि वे तो यह भी मानते हैं कि टीम में कुछ खिलाड़ियों का चयन गलत हुआ है। अगर अंबाती रायडु का चयन किया जाता तो उन्हें चार नंबर पर लाया जा सकता था। हालांकि यह पहले से ही जग जाहिर है कि टीम में कुछ खिलाड़ियों का चयन गलत हुआ है। चयन समिति के सदस्यों ने अपनी मनमर्जी से खिलाड़ियों का चयन किया था जिसका परिणाम भारत को हार के रूप में भुगतना पड़ा। विश्वकप में भारत के सफर के दौरान गावस्कर ने कहा भी था कि भारत दो ही बल्लेबाजों की टीम लग रही है।सच हुई भविष्यवाणी
केविन पीटरसन ने पहले ही कह दिया था कि जो भारतीय टीम को हराएगा वही विश्व विजेता बनेगा। फाइनल में पहुंची दोनों टीमों ने भारत को हराया है। इसका मतलब यह हुआ कि दोनों टीमें भारत से मजबूत है और फाइनल में जाने की हकदार भी।अब आगे क्या
भले ही यह विश्वकप भारत के हाथ से छूट गया लेकिन आगे और भी विश्वकप बचे हैं। भारतीय टीम को उसके लिए मेहनत करनी है। टीम में ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया जाए जिस पर कभी उंगली नहीं उठाई जा सके। वे अपना शत प्रतिशत मैच में दें। अगर कोई लगातार कुछ मैचों में सही नहीं खेल पाता तो उसे बाहर का रास्ता दिखाए। साथ ही किसी भी खिलाड़ी के साथ अन्याय न हो। खिलाड़ी को पहले ही यह बता दिया जाए कि फलां मैच आपका संन्यास मैच होगा। इसलिए जितना बेहतर कर सकता है वह करके जाए।https://www.blogger.com/blogger.g?rinli=1&pli=1&blogID=1668198515300334236#editor/target=post;postID=4421689807937280200;onPublishedMenu=allposts;onClosedMenu=allposts;postNum=0;src=link
indian cricket team;icc: icc cricket world cup; ravi shastri; kevin pietersen cricket; sunil gavaskar; kapil dev; cci
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें