कोई गारंटी नहीं

कर्नाटक से दीनदयाल
कर्नाटक से कर्नाटक की राजनीति गरमाई हुई है. सब एक दूसरे की टांग खींचने में लगे हुए हैं. सब को कुर्सी का राज चाहिए. कोई नीचे नहीं बैठना चाहता. और, नीचे बैठे भी क्यों. इज्जत का सवाल जो है. सब पर एक ही धुन सवार है. सब के सब नशे में हैं. किसी को जनता की फिक्र नहीं है. जनता को क्या चाहिए उनसे कोई नहीं पूछता. जनता चाहे मरे या जिए. किसी को कुछ लेना देना नहीं है. सोमवार को बेंगलूरू में एक बुजुर्ग दम्पती की निर्मम हत्या हो गई. पिछले माह भी इसी तरह एक बुजुर्ग दम्पती की निर्मम हत्या हुई थी. जिस बुजुर्ग दम्पती हत्या हुई है वह आरटी नगर मेन रोड स्थित रहमत नगर निवासी है. इस बुजुर्ग दम्पती के साथ उनके बच्चे की भी हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान पंजाब मूल के पीएल सचदेव (65), पत्नी रीटा (60) व बेटा मुन्ना (35) के रूप में हुई. यहाँ की पुलिस की ढिलाई क बात की जाए, तो वह हमेशा हाथ पर हाथ धरी बैठी रहती है, जिसके हाथ कभी कोई सुराग नहीं लगता है. ऐसे में राज्य के निवासियों की हिफाजा का कोई रखवाला नहीं. इसमें दोष किसका है. अगर पिछली घटना के दोरान ही कानून की कड़ी पालना होती तो आज यह दिन नहीं देखा पड़ता. पुलिस आयुक्त शंकर बिदारी ढींगे हांकने के सिवाय कुछ नहीं करते.

टिप्पणियाँ

  1. भाई साहब चिट्ठाजगत से जुड़ने के लिए बधाई हो, हमें भी गुरू ज्ञान दो, हमें भी ब्लॉगवाणी और चिट्ठाजगत से लिंक कराना है

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

लोकप्रिय पोस्ट