खुश हूं, मगर दुःख नहीं भुला सकता

कुमार मल्हार

जिस फिल्म का निर्देशक ही एक अंग्रेज हो वह फिल्म भारतीय कैसे हो सकती है. इसे किसी भी कीमत पर भारतीय फिल्म नहीं कहा जा सकता. कुछ खुशी मिली है तो केवल संगीतकर ए.आर. रहमान को ऑस्कर मिलने की हुई है. क्योंकि वो भारतीय हैं. हमें तीन ऑस्कर मिले और फिल्म को आठ, लेकिन फिर भी ठाठ नहीं. जहां तक किसी फिल्म में निर्देशक का सवाल है सब कुछ उसी के ऊपर टिका होता है, शेष तो उसके आगे पीछे नाचने वाली कठपुतलियाँ हैं. जैसा वो करवाता है, सब वैसे ही करते हैं. मजा तो तब आता जब इसे बनाता भी कोई भारतीय. इससे तो बस एक ही बात सिध्द होती है और वो यह है कि जब फिल्म लगान ऑस्कर के लिए नामांकित हुई, तो वह केवल एक वोट से पिछड़ गई. बेचारे भारतीय दर्शक मन मसोस कर रह गए. क्या ऑस्कर में अपनाया जा रहा यह रवैया ठीक है. इससे पहले भी एक देश कि बहुत बड़ी फिल्म ऑस्कर के लिए गई थी. फिल्म थी निर्देशक महबूब खान 'मदर इंडिया'. लेकिन वो भी अंग्रेजों के बिच पिसकर रह गई. आखिर कब तक ऐसा होता रहेगा. इसने तो एक सवाल और खड़ा कर दिया कि भारतीय फिल्म निर्देशक बेहतर फिल्में नहीं बना सकते. स्लमडॉग ऑस्कर मिला, लेकिन इतिहास में इसे भी यही जाना जाएगा कि फिल्म को इसलिए पुरस्कृत किया गया, क्योंकि उसका निर्देशक विदेशी (अंग्रेज) था. निर्देशक डैनी बोयल ने काबिलेतारीफ फिल्म बनाई है. उसकी कद्र करते हैं, लेकिन क्या भारत में अभी तक इससे अच्छी फिल्म का निर्माण नहीं हुआ. बहुत सी हैं, जिनका नाम गिनाया जाए, तो शायद ऑस्कर अभी काम पड़ जाएंगे. लेकिन उन फिल्मों को ऑस्कर की दोड़ से बाहर रखा गया. लगान को एक वोट से इसीलिए पीछे रखा गया, क्योंकि वो फिल्म उस वक्त की सबसे दमदार फिल्म थी. इतना ही नहीं उसको एक वर्ग में ही नामांकित किया गया. जबकि उसे अन्य वर्गों में भी रखा जाना चाहिए था. स्लमडॉग को दस वर्गों में नामांकित किया गया, जिसमें से आठ पुरस्कार मिले. भारत की कई फिल्मों को तो ऑस्कर में ही शामिल नहीं किया जाता है और देशवासी यह मान बैठते हैं कि हमारी फिल्म विदेशी फिल्म के आगे कमजोर हैं. क्या किसी ने उन फिल्मों को देखा है और अगर देखा है तो कितने लोगों को वो पसंद आई है. हम लोगों को इस पर विचार नहीं करना चाहिए. नहीं तो भारतीय मूल की फिल्म को कभी भी ऑस्कर नहीं मिल पाएगा.

(पुराने बेंगलूरु निवासी 88 वर्षीय कुमार मल्हार एक आम दर्शक हैं.)

टिप्पणियाँ

लोकप्रिय पोस्ट